इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं एम आई नंबर से मोबाइल कैसे ढूंढे , आप सभी को पता हैं मोबाइल का एक एम आई नंबर जरूर होता हैं जिसकी मदद से आप आसानी से खोये हुए मोबाइल को पता लगा सकते हैं या फिर किसी ने आपका मोबाइल चोरी कर लिया है उस केस में भी आप मोबाइल का पता लगा सकते हैं।
वैसे तो कई और भी तरीके हैं मोबाइल को पता लगाने के लेकिन ( IMEI ) एम आई नंबर से बिल्कुल सटीक आप पता लगा सकते हैं आपका मोबाइल कौन सी लोकेशन में हैं आपने अक्सर सीरियल या मूवी के अंदर देखा होगा जब भी किसी का मोबाइल खो जाता हैं या चोरी हो जाता हैं तो पुलिस या सी आई डी उसके ( IMEI ) एम आई नंबर से पता लगा लेती हैं नंबर कहा हैं। ( IMEI ) की फुल फॉर्म हर एक मोबाइल का एक यूनिक ( IMEI ) नंबर होता हैं International Mobile Station Equipment Identity)
Mobile का IMEI Number को कैसे निकाले
ज्यादातर मोबाइल का ( IMEI ) नंबर उसके अंदर सेटिंग में होता हैं या उसकी बैटरी , या फिर आप जब बैटरी को मोबाइल से निकालते हैं तो उसी के निचे मोबाइल पर भी लिखा होता हैं अगर आप को नहीं दिखे किसी भी जगह ,आप के मोबाइल का ( IMEI ) नंबर आप को नहीं मिल रहा हैं तो आप उसको सानी से निकाल सकते हैं कुछ ही सेकंड के अंदर। आप को *#06# इसकोड को डाल के डायल करना हैं फिर आपको अपना ( IMEI ) दिखाई दे जायेगा। फिर आपको वहां पर IMEI 1 और IMEI 2 दो IMEI नंबर दिखाई देंगे
उसके बाद आप पुलिस स्टेशन पर जाकर ( IMEI ) नंबर की जानकारी दे सकते हैं, FIR दर्ज करा सकते हैं फिर इसी प्रकार से Location को ट्रैक किया जा सकता हैं
फिर इसकी मदद से बिना SIM का मोबाइल भी आपको मिल जायेगा
अन्य पढ़े – पीएनआर नंबर से टिकट कैसे निकाले
मोबाइल ढूंढने वाला ऐप्स कौन सा हैं | Mobile Number Tracker App
हम कुछ ऐप्स के नाम आपको बता देते हैं जिसकी मदद से आप आपके खोये हुए मोबाइल को इन ऐप्स की मदद से ढूंढ सकते हैं इससे आपकी काफी ज्यादा हेल्प होगी हम Android Device Manager की बात कर रहे हैं जिसको सभी Google Find My Device के नाम से भी जानते हैं इसको आप Play Store से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं
स्टेप फॉलो करे
- सबसे पहले आप Google Find My Device ऐप्स को आप किसी दूसरे मोबाइल के अंदर डाउनलोड कर ले
- ओपन करके आप उसको जीमेल id से लॉगिन करे और जो आप खोये हुए मोबाइल के अंदर इस्तेमाल करते थे
- फिर आपको दिखाई देगा वह Gmail ID जितने मोबाइल्स में Logged in होगा उतने मोबाइल का आइकॉन आपकी मोबाइल स्क्रीन पर होगा.
- फिर चोरी हुए Mobile को देखे और क्लिक करे
- क्लिक करने के बाद Google Find My Device उस मोबाइल से कनेक्ट होने की कोशिश करेगा फिर आपको Location बता देगा।
खोए हुए मोबाइल को कैसे लॉक करें | How to Lock Lost Mobile
आप Google Find My Device ऐप्प्स की मदद से आसानी से खोए हुए मोबाइल को लॉक कर सकते हैं
- सबसे पहले आप google Find My Device ऐप्प्स को खोले
- फ्री चोरी हुए Mobile के नाम पर Tap करे
- आपको आपको 3 आप्शन दिखाई देंगे –
Play Sound
Secure Device
Erase
Secure Device पर जाए आप - फिर आप New Password की जगह पर नया पासवर्ड डाले
- फिर Confirm Password करे
- फिर Next पर क्लिक करे
- फिर चाहे तो Recovery message को छोड़ सकते हैं
- या फिर आप किसी और का Phone Number भी ऐड कर सकते हैं जिस को मिलता वो आपको कॉल भी कर सकता हैं
- फिर आप Secure Device पर जाए
आपका मोबाइल पूरी तरह से लॉक हो जायेगा आपने जो Password डाला हैं उसी से खुलेगा आपका फ़ोन इससे आपका डिवाइस सिक्योर रहेगा
निष्कर्ष
हमने आज आपको बताया की एम आई नंबर से मोबाइल कैसे ढूंढेा और खोए हुए मोबाइल को कैसे लॉक करें इन सब की जानकारी हमने दी हैं आपको अच्छी लगी तो दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे या फिर हम से आप सवाल जवाब कर सकते हैं।

मेरा नाम Jay Kumar है। मैं इस Blog का Founder हुँ हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य सभी लोगो को हिंदी के माध्यम से जानकारी पहुँचाना हैं हमारी सभी पोस्ट सिंपल तरीके से दी गयी जो आपको आसानी से समझ आ जाएगी
3 thoughts on “एम आई नंबर से मोबाइल कैसे ढूंढे | How to Find Mobile by IMEI Number”