इस आर्टिकल में आज हम आपको बताएँगे जिओ फ़ोन में रिंगटोन कैसे लगाएं और jiosaavn app से रिंगटोन कैसे लगाएं जिओ फ़ोन में रिंगटोन को आप आसानी से लगा सकते हैं इससे पहले आपने ये अपने एंड्राइड फ़ोन के अंदर करा होगा एंड्राइड में आप किसी भी गाने को सेट कर सकते हैं या फिर रिंगटोन को भी लगा सकते हैं इसका कोई भी चार्ज नहीं होता हैं ये तो फ्री ही होता हैं लेकिन ये रिंगटोन जब को कोई आप को फ़ोन करेगा उसको नहीं ये सिर्फ आपको ही सुनाई देगी अगर आप चाहते हैं कोई आपको फ़ोन करे और उसको रिंगटोन सुनाई दे तो आप ये अपने Jiosaavn App की मदद से कर सकते हैं।
आपको पता हैं पहले आप जब भी रिंगटोन लगाते थे तो आपको कुछ चार्ज देना होता थे लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं हैं, अब जिओ के अलावा बाकी और भी कम्पनी ने रिंगटोन को फ्री कर रखा है लेकिन सब जिओ का इस्तेमाल करते हैं इसके प्लान भी सस्ते हैं और इसके काफी बेनिफिट भी हैं।
Jiosaavn App से रिंगटोन कैसे लगाएं
जिओ App में रिंगटोन को लगाना काफी ज्यादा आसान हैं इसमें आपको कोई भी चार्ज नहीं देना होगा बस आपको कोई भी एक रिचार्ज करना होगा जिओ और फिर आपको अपने jiosaavn app पर जाना है उसकी मदद से आप आसानी से कर सके हैं पहले आप जिओ रिंगटोन को कभी भी कितनी बार भी चेंज कर सकते थे लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं है अब आप केवल महीने के अंदर एक ही बार रिंगटोन को बदल सकते हैं। इसमें आप अपने मन पसंद गाने को रिंगटोन बना सकते हैं। आप किसी भी गाने को सर्च करके भी अपनी रिंगटोन लगा सकते हैं
जिओ फ़ोन में रिंगटोन कैसे लगाएं
- सबसे पहले आप जिओ फ़ोन में सेटिंग पर जाये
- फिर आपको एयरप्लेन मोड का ऑप्शन दिखेगा उसके बगल पर क्लिक करेंगे तो फिर Sound फिर क्लिक करे
- फिर आपको Volume का ऑप्शन दिखाई देगा उसके निचे आपको Tones पर जाए
- आगे आप रिंगटोन पर जाए
- फिर आपको काफी ज्यादा रिंगटोन दिखाई देगा आप उनको सुन कर जो भी आपको पसंद है उसको सेट कर सकते हैं।
इस तरह से आप जिओ फ़ोन में रिंगटोन को लगा सकते हैं
निष्कर्ष
इस पोस्ट में हमने सीखा जिओ फ़ोन में रिंगटोन कैसे लगाएं हमने आपको आसान तरीके से समझाया हैं हमें उम्मीद हैं आपको इससे जानकारी मिल गयी होगी और ज्यादा जानकारी लिए आप हमें कमैंट्स करे और इस आर्टिकल को शेयर भी कर सकते है
अन्य पढ़े-

मेरा नाम Jay Kumar है। मैं इस Blog का Founder हुँ हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य सभी लोगो को हिंदी के माध्यम से जानकारी पहुँचाना हैं हमारी सभी पोस्ट सिंपल तरीके से दी गयी जो आपको आसानी से समझ आ जाएगी
4 thoughts on “जानिए जिओ फ़ोन में रिंगटोन कैसे लगाएं | How to Set Ringtone in Jio Phone”