जियो फोन में व्हाट्सएप कैसे हटाए अगर आपको नहीं पता तो आज में आपको बताने जा रहा हु ,आपने व्हाट्सएप को एंड्राइड मोबाइल पर तो काफी चलाया होगा लेकिन आज हम सीखेंगे जियो फोन में व्हाट्सएप कैसे हटाए, आसान तरीके से , जैसी आप दूसरे apps को जियो फोन से हटाते हो उसी तरह से व्हाट्सएप को भी हटाया जा सकता हैं.
हमने अपनी पुरानी पोस्ट में बताया था के जिओ फ़ोन में एप्प कैसे हटाए अगर आपको इसके बारे में भी पढ़ना हैं तो पढ़ सकते हैं ,व्हाट्सएप को आप jio फ़ोन से आसानी से डिलीट कर सकते हैं हम आपको आसान तरीके बतायंगे उसको डिलीट करने के जब भी आप व्हाट्सएप को डिलीट करेंगे तो उसमे आपका नंबर भी मांगता हैं जब आप उस नंबर को डालोगे जिस से आपने व्हाट्सएप अकाउंट बनाया होगा।
जियो फोन में व्हाट्सएप को हटाए देखिये | Delete Whatsapp in Jio Phone
तरीका फॉलो करे
- सबसे पहले आप अपने जियो फोन के व्हाट्सएप को ओपन करे
- राइट साइड में ऑप्शन लिखा दिखाई देगा , उस पर क्लिक करे
- फिर स्क्रॉल करके निचे जाकर सेर्टिंग को ओपन करे
- फिर अकाउंट पर जाए
- फिर डिलीट My Account को सेलेक्ट करे
- फिर अपना नंबर डाले जिससे व्हाट्सएप बनाया था
- फिर आपके सामने Delete your Account का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करे
इस प्रकार से आपका व्हाट्सएप जिओ फ़ोन से डिलीट हो जाएगा
जियो फोन में व्हाट्सएप कैसे चालू करें | जिओ फ़ोन में व्हाट्सएप्प कैसे डाउनलोड करे
आप जिओ फ़ोन में भी व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकते हैं उसको डाउनलोड करके आसानी से use कर सकते हैं देखिये आसान तरीका
- सबसे पहले आप अपने जिओ फ़ोन के जिओ Store पर जाते
- फिर वहां पर स्क्रॉल करे निचे आपको व्हाट्सएप दिख जाएगा
- उसको ओपन कर ले फिर एक बार ओपन का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करे फिर अपने आप इनस्टॉल होने लगेगा
- फिर Agree पर क्लिक करे
- आपको फिर फ़ोन नंबर डालना पड़ेगा OTP भेजने के लिए
- आपके पास फिर 6 Digit का कोड आएगा उस को डाले
- फिर आगे आपको नाम और प्रोफाइल डालनी होगी फिर आपका अकाउंट क्रिएट हो जायेगा
इस तरह से आप जिओ फ़ोन में व्हाट्सएप को चालू कर सकते हैं
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने इस लेख में बताया जियो फोन में व्हाट्सएप कैसे हटाए और जियो फोन में व्हाट्सएप कैसे चालू करें इस जानकारी को हमने सरल तरीके समझाया हैं हमें उम्मीद हैं आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा होगा आप इसको दुसरो के साथ शेयर कर सकते हो हमसे सवाल जवाब के लिए कमैंट्स करे हम आपका रिप्लाई करेंगे
अन्य पढ़े-
- मोबाइल में ऐड आना कैसे बंद करें
- अपनी ईमेल आईडी का पासवर्ड कैसे पता करें
- कंप्यूटर में प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड करें
- जियो फोन में अपने नाम का गाना कैसे बनाएं

मेरा नाम Jay Kumar है। मैं इस Blog का Founder हुँ हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य सभी लोगो को हिंदी के माध्यम से जानकारी पहुँचाना हैं हमारी सभी पोस्ट सिंपल तरीके से दी गयी जो आपको आसानी से समझ आ जाएगी
2 thoughts on “जियो फोन में व्हाट्सएप कैसे हटाए | जियो फोन में व्हाट्सएप कैसे चालू करें”