जियो फोन से एयरटेल में रिचार्ज कैसे करें | Jio Phone Se Airtel Me Recharge Kaise Kare

इस लेख में हम आपको बताएँगे जियो फोन से एयरटेल में रिचार्ज कैसे करें आपने अपने एंड्राइड फ़ोन से जिओ या फिर एंड्राइड फ़ोन मे तो कई बार रिचार्ज करा होगा आज हम बताएँगे एयरटेल में रिचार्ज कैसे करें। जियो फोन से आप इसको आसानी से कर सकते हैं इस जानकारी को आप आसानी से समझ सकते हैं

इससे पहले वाले आर्टिकल में हमने बताया था Jio मोबाइल में रिचार्ज कैसे करें इसमें हमने बताया था जिओ मोबाइल के अंदर कैसे रिचार्ज किया जाता हैं इसके बारे में भी आप जानकारी चाहते हैं तो उसको पढ़ सकते हैं

जियो फोन से एयरटेल में रिचार्ज करें | How to Recharge Airtel by Jio Phone

आप जियो फोन से paytm app की मदद से एयरटेल और किसी का भी रिचार्ज कर सकते हैं आसानी से

स्टेप

  • सबसे पहले आप अपने jio फ़ोन में paytm app को ओपन करना होगा
  • आपका paytm app पर आपका अकाउंट बना होना चाइये
  • app को ओपन करते ही आपके सामने ऑप्शन दिख जाएंगे आपको mobile prepaid पर जाना हैं
  • फिर आगे आप आपका जो prepaid नंबर होगा उसको टाइप करे
  • फिर नंबर डालते ही आपका नंबर जिस भी operator का हैं आपको दिखाई दे जाएगा नहीं तो आप उस को सेलेक्ट कर सकते हैं जैसे एयरटेल का हो किसी या फिर किसी भी कंपनी का नंबर हो
  • फिर आपको जिस भी amount का रिचार्ज करना उसको डाले या फिर प्लान को सेलेक्ट कर सकते हैं
  • फिर आपको निचे pay का ऑप्शन आ जायेगा जिससे भी आपको pay करना हैं कर सकते हैं अपने अकाउंट से या फिर paytm wallet से।

इस तरह से आप जियो फोन से एयरटेल में रिचार्ज कर सकते हैं

अन्य पढ़े- जिओ फोन की हिस्ट्री कैसे डिलीट करें

एयरटेल का नंबर कैसे निकाले | अपना मोबाइल नंबर कैसे जाने

इन कोड को मदद से आप airtel के नंबर को निकाल सकते या पता कर सकते हैं

  • 1401600#
  • 4002110#
  • 1219#
  • 140175#
  • *282#
  • *1#
  • 141123#

FAQ

Q: एयरटेल कस्टमर केयर नंबर

Ans: 121

Q: एयरटेल का मालिक कौन है?

Ans: Sunil Bharti Mittal

Q: एयरटेल का सबसे छोटा रिचार्ज?

Ans : 49 Rs का था अब ये बंद हो गया हैं 79 Rs का न्यू आया हैं

Q: एयरटेल कहां की कंपनी है?

Ans: Airtel

Q: एयरटेल कंपनी की स्थापना कब हुई?

Ans : 7 जुलाई 1995, भारत

निष्कर्ष

इस पोस्ट में हमने आपको बताया जियो फोन से एयरटेल में रिचार्ज कैसे करें हमने आपको paytm app की मदद से ये जानकारी दी है हमें उम्मीद हैं आपको ये अच्छी लगी होगी आप इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं या फिर हमें आप कमैंट्स भी कर सकते हैं

अन्य पढ़े-

Shafali Verma Biography in Hindi Youtube Se Video Download Karne Wala Apps How to Create Google Adsense Account CA Course Detail After 12th in Hindi Bhagat Singh Biography in Hindi