जियो फोन से वाई फाई कैसे कनेक्ट करें | जियो फोन से हॉटस्पॉट कैसे कनेक्ट करें

इस लेख में आज हम आपको जानकारी देंगे जियो फोन से वाई फाई कैसे कनेक्ट करें, आपने ये शायद ही करा हो क्यूंकि ज्यादातर लोग जो wifi तो चलाते हैं लेकिन अपने एंड्राइड फ़ोन के अंदर चलाते हैं लेकिन यहां पर बात हो रही है आप जियो फोन फाई कैसे कनेक्ट करेंगे इसको आप आसानी से कर सकते हैं।

आपने देखा होगा की जब भी आप अपने मोबाइल में इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो आपका नेट किसी वजह से बंद हो जाता हैं या जिस सिम की मदद से आप इंटरनेट use कर रहे हैं मान लो वो सिम ही बंद हो जाए फिर आप क्या करोगे , फिर आपके सामने एक ही ऑप्शन आता हैं वाई फाई का इस्तेमाल करना। पहले के जो जो कीपैड वाले मोबाइल होते थे उनके अंदर आपने देखा होगा की वाई फाई का ऑप्शन ही नहीं होता था लेकिन अब जो भी लेटेस्ट मोबाइल आ रहे हैं उनके अंदर आपको wifi का ऑप्शन दिखाई देगा और ये जियो फोन के अंदर भी आता हैं।

जियो फोन में वाई फाई कैसे कनेक्ट करें जाता है | How to Connect Wifi Jio Phone

स्टेप

  • सबसे पहले आप आने जिओ में मेनू पर जाए फिर सेटिंग का ऑप्शन आएगा उस पर जाए
  • फिर आप निचे स्क्रॉल करेंगे तो आपको वाई फाई का ऑप्शन दिखेगा उस पर जाए उसको on कर ले
  • फिर आगे available नेटवर्क पर आपको वाई फाई का नाम शो हो जायेगा जिसको भी कनेक्ट करना चाहते हैं उस पर क्लिक करे फिर उसका पासवर्ड डाले
  • ऑफर आपको पता करना हैं की वाई फाई काम कर रहा हैं के नहीं तो आप जिओ फ़ोन के ब्राउज़र कर जाकर कुछ सर्च कर सकते हैं।

जियो फोन से हॉटस्पॉट कैसे कनेक्ट करें | How to Connect Hotspot from Jio Phone

जियो फोन से हॉटस्पॉट कैसे कनेक्ट किया जाता हैं इसको आप आसानी से कर सकते हैं हॉटस्पॉट का इस्तेमाल से आप किसी को अपना इंटरनेट शेयर करते हैं उसके लिए किया जाता हैं जैसे आप के पास नेट नहीं है फिर आप अपना wifi को on करेंगे जिससे आपको नेट लेना हैं वो अपना इंटरनेट on करेगा और अपना हॉटस्पॉट भी on करेगा, वो आपको पासवर्ड बताएगा के क्या रखा है उसने और उसके हॉटस्पॉट का पासवर्ड भी वही चेंज कर सकता हैं, अगर वो अपना इंटरनेट बंद कर देता हैं तो आप उसके हॉटस्पॉट से तो कनेक्ट रहेंगे लेकिन आप नेट नहीं चला सकते हैं , अगर वो अपना फ़ोन का data on करेगा तभी आप चला सकते हैं

आपने एंड्राइड मोबाइल से तो कई बार हॉटस्पॉट कनेक्ट किया होगा जैसा मैंने बताया हैं लेकिन ये आप जिओ फ़ोन में भी कर सकते हैं

अन्य पढ़े- Jio मोबाइल में रिचार्ज कैसे करें

जियो फोन से हॉटस्पॉट कनेक्ट करें

स्टेप

  • सबसे पहले आप जिओ फ़ोन की सेटिंग पर जाये
  • फिर आप wifi में जाए on करे उसको
  • फिर इसको काट दे फिर से सेटिंग पर जाए
  • mobile network and data पर जाए वहां पर data connection को on करे
  • फिर निचे आपको apn setting मिलेगी उस पर जाए
  • उसके अंदर जाए फिर आपको apn का कुछ भरने पड़ेगा
  • apn में jio india फिर आप identifier में hotspot फिर आगे पासवर्ड डाल दो अपनी मर्जी का फिर https proxy port को छोड़ दे
    निचे आपको authentication मिलेगा उस पर क्लिक करे
  • आपको आगे CHAP मिलेगा उस पर जाने के बाद apn type आएगा उस पर जाए फिर आगे सभी को छोड़ कर save करे
  • जिओ इंडिया आएगा जो आपने ऐड किया था उस पर जाए
  • आपको फिर से wifi पर जाना है मोबाइल के वहां पर advance setting पर जाए फिर manage network फिर known नेटवर्क पर जाए आपको आपको hotspot दिखाई दे जायेगा लेकिन इसको कनेक्ट करने के लिए
  • आपको पीछे करके Join Hidden Network पर जाए फिर आपको ssid network name का नाम डालना होगा आप jio डाले और कनेक्ट हो जायेगा

इस तरह से आप जियो फोन से हॉटस्पॉट कनेक्ट कर सकते हे

निष्कर्ष

इस लेख में हमने सीखा के जियो फोन से वाई फाई कैसे कनेक्ट करें और जियो फोन से हॉटस्पॉट कैसे कनेक्ट इसकी जानकारी आपको आसान तरीके से दी हैं हमने अगर आपको पसंद आयी तो दुसरो के साथ शेयर करे और ज्यादा जानकारी लिए आप हमने कमैंट्स भी कर सकते हैं हमने आपके सवाल का इन्तजार रहेगा

अन्य पढ़े-

Shafali Verma Biography in Hindi Youtube Se Video Download Karne Wala Apps How to Create Google Adsense Account CA Course Detail After 12th in Hindi Bhagat Singh Biography in Hindi