इस लेख हम आपको बताएँगे सिम पोर्ट करने का तरीका Online, अब आप आसानी से घर बैठे सिम को पोर्ट कर सकते हैं बिना किसी प्रॉब्लम के इस जानकारी से आपकी काफी हेल्प होगी
पहले आप को मोबाइल की शॉप पर जाना होता था और वहां भी आपका काम काफी टाइम बाद होता हैं जिससे की आप को परेशानी होती थी। लेकिन अब ये काम आप आसानी से ऑनलाइन कर सकते हैं
आप किसी भी सिम में पोर्ट कर सकते हैं लेकिन हम आपको हम आपको बता रहे है जिओ सिम को पोर्ट कैसे करें
जिओ सिम को पोर्ट कैसे करें | How to Port Jio Sim
- सबसे पहले आप अपने फ़ोन में my jio app ओपन करे
- ऊपर आपके सामने 3 लाइन दिखाई देगी उस पर जाए
- फिर उसमे आप get jio sim पर क्लिक करे
- फिर आगे आपको नाम और फ़ोन नंबर भरना होगा फिर नंबर पर OTP आएगा उसको वहां पर डाले और verify करे
- उसके बाद आपके सामने existing number aur new number का ऑप्शन दिखेगा आप जिससे भी करना चाहते हैं कर सकते हैं
- हम existing number को सेलेक्ट करते हैं फिर आगे prepaid sim को choose कर लेते हैं
- फिर आप अपना proper address डाले
- फिर आपको confirm करना पड़ेगा
- उसके बाद थोड़ी देर बाद आपके पास डिटेल्स आ जायेगी जो आपके पास sim लेकर आएगा फिर आपको sim और plan के पैसे देने पड़ेंगे और आपका काम हो जाएगा।
इस तरह से आप सिम पोर्ट कर सकते हैं
अन्य पढ़े – जियो फोन में फ्री इंटरनेट कैसे चलाएं
FAQ
Q: सिम का फुल फॉर्म क्या होता है?
Ans: Subscriber Identification Module
Q: सिम का आविष्कार किसने किया?
Ans: जिसेक एंड डेविएंट ने 1991 में किया था
Q: सिम पोर्ट करने के नंबर क्या हैं
Ans: 1900 इस पर आपको मैसेज करना होगा
निष्कर्ष
इस पोस्ट में आपने सीखा सिम पोर्ट करने का तरीका Online इसकी जानकारी हमने आपको easy तरीके से दी हैं उम्मीद हैं आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी आप इस को दूसरों के साथ शेयर कर सकते हैं।
अन्य पढ़े –

मेरा नाम Jay Kumar है। मैं इस Blog का Founder हुँ हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य सभी लोगो को हिंदी के माध्यम से जानकारी पहुँचाना हैं हमारी सभी पोस्ट सिंपल तरीके से दी गयी जो आपको आसानी से समझ आ जाएगी