Joystick Kise Kahate Hain | Joystick Ke Fayde in Hindi

आपने joystick का नाम तो कभी तो सुना ही होगा अगर नहीं सुना तो आज हम आपको बता देते हैं joystick kise kahate hain और joystick ke fayde in hindi, 2-अक्षीय जॉयस्टिक का आविष्कार जर्मनी में 1944 में किया गया था जो की बिजली से चलने वाला था जैसी माउस इस्तेमाल होता हैं आज aaj के टाइम उसी तरह से पहले joystick का इस्तेमाल लोग करते थे। लेकिन माउस के आने का बाद इसका इस्तेमाल काम होने लगा। लेकिन अब गेम से जो यूजर जुड़े हुए होते हैं वही joystick का इस्तेमाल करते हैं

joystick kise kahate hain

हमें मैं जुड़े सॉफ्टवेर जा इस्तेमाल करने के लिए users pointing tools के लिए joystick का इस्तेमाल करते हैं , joystick बेस पर खड़ा लिवर होता हैं और प्लेयर लीवर को अलग अलग दिशा में घुमाकर कण्ट्रोल करता हैं और लीवर में बटन लगे रहते हैं जिनको trigger कहा जाता हैं और भी अन्य बटन भी होते हैं दूसरे काम के लिए

joystick ke fayde in hindi

  • joystick का इस्तेमाल कम्प्युटर को चलाने और विडियो गेम को खेलने के लिए किया जाता हैं ये काफी ज्यादा आराम दायक होता है खेलते समय
  • शुरू में लोगो को इस्तेमाल करने के लिए सही है
  • joystick की काम करने की क्षमता ज्यादा होती हैं
  • इसका इस्तेमाल आप आसानी से कर सकते हैं बिना किसी प्रॉब्लम के
  • इसको आप 3D तरीके से भी चला सकते है
  • इसका आप रेसिंग और मिशन गेम इस्तेमाल करने के लिए आनद ले सकते हैं

जॉयस्टिक कितने तरह के होते हैं

  • Digital Joystick (डिजिटल जॉयस्टिक)
  • Paddle Joystick (पडल जॉयस्टिक)
  • Analog Joystick (एनालॉग जॉयस्टिक)
  • PC Analog Joystick (पीसी एनालॉग जॉयस्टिक)
  • Joypad (जॉयपैड)

joystick ke के नुकसान

  • joystick को ज्यादा जोर देंगे चलाने में तो ये टूट भी सकता हैं
  • और स्क्रीन पर जो कर्सर दिखाई देता हैं जिसको चलाने में परेशानी हो सकती हैं
  • जॉयस्टिक का ज्यादा इस्तेमाल करने पर थोड़ा दर्द हो सकता है हाथ में

निष्कर्ष

आज हमने आपको joystick kise kahate hain और joystick ke fayde के बारे मैं बताया है अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो शेयर करे और हमसे सवाल भी पूछ सकते हैं.

Leave a Comment

Shafali Verma Biography in Hindi Youtube Se Video Download Karne Wala Apps How to Create Google Adsense Account CA Course Detail After 12th in Hindi Bhagat Singh Biography in Hindi