Metro Card Recharge Kaise Kare Online | Metro card को online रिचार्ज कैसे करे

दोस्तों इस लेख में हम आपको बताएँगे Metro कार्ड को ऑनलाइन रिचार्ज कैसे करे। आप सब जानते हैं मेट्रो में यात्रा करने के लिए आप टोकन या फिर मेट्रो कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। और अगर आपका मेट्रो कार्ड का रिचार्ज ख़तम हो जाता हैं तो उसको कैसे आप आसानी से रिचार्ज कर सकते हैं।

मेट्रो कार्ड क्या है

मेट्रो कार्ड एक प्लास्टिक का होता हैं जो आपको मेट्रो के द्वारा दिया जाता हैं जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से मेट्रो में सफर कर सकते हैं आप को किसी भी तरह के token लेने के जरुरत नहीं होती, न ही आपको लाइन में लगना पढता हैं आप का काम जल्दी हो जाता हैं और पैसे भी कार्ड से कम कटते हैं।

Metro card को online रिचार्ज कैसे करे

आप आसानी से ऑनलाइन Metro card का रिचार्ज कर सकते हैं देखिये स्टेप

  • सबसे पहले आपको www.dmrcsmartcard.com वेबसाइट पर जाना होगा
  • फिर आप मेट्रो कार्ड की जानकारी दे
  • उसके बाद जितने का आपको रिचार्ज करना हैं उतना amount डाल
  • Continue पर जाए
  • फिर आगे नया पेज आ जाएगा अपनी मेल id डाले और payment mode को सेलेक्ट करे और pay करे
  • फिर आगे दो ऑप्शन आएंगे आपको जिससे करना हैं सेलेक्ट करे आईसीआईसीआई बैंक या पेटीएम।
  • अगर आपने कार्ड का ऑप्शन चुना है, तो कार्ड डिटेल भरे इसके बाद Pay now पर जाए

Metro card को paytm app से रिचार्ज कैसे करे

  • सबसे पहले आपको paytm ओपन करना है
  • उसके बाद आप निचे स्क्रॉल करेंगे तो आप को recharge के अंदर metro recharge ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे
  • फिर अपनी मेट्रो को सेलेक्ट करे जैसे हमने delhi मेट्रो पर क्लिक करे
  • फिर आपको निचे smart card रिचार्ज पर जाना है
  • उसके बाद आपको card नंबर डालना हैं जो मेट्रो कार्ड के ऊपर होता हैं नंबर 8 digit का होता हैं.
  • उसके बाद amount सेलेक्ट करे Rs. 100, Rs. 100 और Rs. 500 इनमे से किसी भी amount का रिचार्ज कर सकते हैं

Metro card को आप मेट्रो स्टेशन पर जाकर या फिर ऑनलाइन top up करवा सकते हैं आसानी से वेबसाइट से भी हो जाएगा।

Metro Card Balance Check कैसे करे | Metro Card Balance Check Online | How to Check Metro Card Balance at Home

इसको आप www.dmrcsmartcard.com वेबसाइट से चेक कर सकते हैं

निष्कर्ष

इस लेख में हमने आपको बताया ऑनलाइन मेट्रो का रिचार्ज कैसे करे ये उम्मीद ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी हमने आपको आसान तरीके समझाया हैं इसको कैसे करे ज्यादा जानकारी के लिए आप हमने कमैंट्स भी कर सकते हैं

Leave a Comment

Shafali Verma Biography in Hindi Youtube Se Video Download Karne Wala Apps How to Create Google Adsense Account CA Course Detail After 12th in Hindi Bhagat Singh Biography in Hindi