मोबाइल में ऐड आना कैसे बंद करें

हेलो आज मैं आपको बतायूंगा के मोबाइल में ऐड आना कैसे बंद करें आपने देखा होगा की मोबाइल चलाते समय आपके फ़ोन के अंदर ads आना शो हो जाती हैं जिससे आप परेशान हो जाते हैं जैसे आप किसी भी वेबसाइट पर विजिट करते है तो उस वेबसाइट पर ads चलती रही है आप आर्टिकल पढ़ने के लिए साइट विजिट करते हैं ads की वजह से आप उसको सही से पढ़ नहीं पाते हैं।

और जब भी आप किसी भी apps को डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर पर जाते हैं तो वहां फिर आप को ads शो होगा और जैसे ही आप उस ads पर क्लिक करेंगे तो जिसका apps होगा उसको पैसे मिल जाते हैं इसलिए इसमें ads जिसकी हैं उसका फायदा हैं आपका नहीं हैं आप सिर्फ परेशान हो जाते हैं और आपका टाइम भी चला जाता हैं इसलिए ऐड आना कैसे बंद करें हम आपको बताते हैं।

Block This एप से मोबाइल में Ads बंद करे

  • आपको Block This apps को डाउनलोड करना होगा ये आपको गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा
  • इस app को आप इस वाली साइट पर जाकर https://block-this.com/ डाउनलोड कर सकते हैं
  • डाउनलोड करने के बाद ओपन करे फिर इसमे होम पेज इमेज की तरह से आएगा आपको Start And Feel the Freedom के ऊपर जो आइकॉन हैं उस पर एक बार टैप करना है.
  • फिर आइकॉन बदल जायेगा निचे Ad Blocking Enabled Enjoy आएगा फिर आपके जितने भी apps हैं उनमे एड्स आना बंद हो जायेगा।

अगर आप चाहते है की फिर से ads आना शो हो जायेगा तो आपको Block This apps पर जाना है फिर होम स्क्रीन पर आइकॉन पर क्लिक करना देना हैं ads आना शुरू हो जाएगी।

इस आसान तरीके से आप अपने मोबाइल पर आने वाली ads को बंद कर सकते यहीं बिना किसी प्रॉब्लम के बिना और बिना किसी paid apps के।

मोबाइल में ऐड बंद करने का दूसरा आसान तरीका

एंड्राइड मोबाइल में ऐड आना कैसे बंद करें

स्टेप फॉलो करिये

  • सबसे पहले मोबाइल की सेटिंग पर जाए
  • सेटिंग पर जाने के बाद स्क्रॉल डाउन करे और “Google” के ऑप्शन पर जाए
  • फिर Ads” ऑप्शन पर जाए
  • अब “Ads By Google” पर क्लिक करे
  • पेज को Permission देने के लिए Always” पर क्लिक करे
  • नए पेज पर “Ads Setting” की लिंक आएगी उस पर जाए
  • फिर आपको New Popup का ऑप्शन दिखाई देगा फिर आपको Ads Personalized Enable होगा आप Block कर दीजिए।
  • इसके बाद से आपकी स्क्रीन पर Ads आना बंद हो जाएगी

FAQ

Q : Block This App क्या हैं?

Ans : Block This App एक app हैं जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल स्क्रीन पर आने वाले विज्ञापन को बंद कर सकते हैं

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको मोबाइल में ऐड आना कैसे बंद करें सिखाया हैं इसकी सिखने के बाद आपकी प्रॉब्लम सॉल्व हो गयी होगा अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हैं तो दोस्तों के साथ शेयर करे ताकि इसी तरह की पोस्ट हम आपके लिए लाते रहे।

2 thoughts on “मोबाइल में ऐड आना कैसे बंद करें”

Leave a Comment

Shafali Verma Biography in Hindi Youtube Se Video Download Karne Wala Apps How to Create Google Adsense Account CA Course Detail After 12th in Hindi Bhagat Singh Biography in Hindi