आज हम इस लेख में आपको online typing test in hindi के बारे में बतायंगे, online typing test तो आपने देखा होगा या फिर आपने करा भी होगा लेकिन आज हम online typing hindi के बारे में बात करेंगे।
अक्सर आपने देखा होगा की जब भी आप किसी sarkari naukari की तैयारी करते हैं तो किसी किसी sarkari जॉब में typing test मांगते हैं , टाइपिंग टेस्ट हिंदी या फिर इंग्लिश दोनों का हो सकता हैं किसी किसी नौकरी में तो सिर्फ हिंदी की typing ही चाइये होती हैं। या फिर किसी में इंग्लिश की जरुरत होती हैं।
आज हम उन वेबसाइट की बात करेंगे जहाँ से आप hindi online typing test की आसानी से प्रैक्टिस कर सकते हैं अच्छे से। यहां आपको किसी भी तरह के online tool को खरीदना नहीं हैं ये सिर्फ आप ऑनलाइन वेबसाइट से फ्री में कर सकते हैं।
आपको ऑनलाइन काफी वेबसाइट मिलेगी लेकिन हमने आपको जो वेबसाइट बताई हैं वो हिंदी टाइपिंग के लिए अच्छी है।
आप 10fastfingers.com पर भी जा सकते हैं ये वेबसाइट इंग्लिश के typing के लिए बेस्ट हैं लो ज्यादातर इसका भी इस्तेमाल करते हैं। रोजाना आप इस वेबसाइट पर online typing test करेंगे तो आपकी अच्छी प्रैक्टिस हो जायेगी और आपकी स्पीड काफी तेज हो जायेगी जिसके की आप आसानी से data entry job कर सकते हैं.
आपको बस google पर जाकर indiatyping.com वेबसाइट को ओपन करना है इस वेबसाइट में आपको काफी ज्यादा ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे जिससे आपको अच्छी प्रैक्टिस हो जायेगी आप अच्छे से सिख सकते हैं
इस वेबसाइट की मदद से आप कई सारी भाषा में लिख सकते हैं जैसे ही आप इस पर नार्मल अपनी भाषा में टाइप करेंगे जैसे आप किसी से whatsapp पर chat करते हैं Hinglish में same उसी तरह से आपको टाइप करना हैं और जिस भी भाषा में आप कन्वर्ट करना चाहते हैं उसको सेलेक्ट कर ले उसके बाद आप कर सकते हैं।
Typing Website Free | Online Typing Websites List
- https://indiatyping.com
- https://www.typingbaba.com
- https://10fastfingers.com
- https://www.typing.com
- https://thetypingcat.com
- https://onlinetyping.org
- https://official-typing-test.com
- https://www.typingtest.com
Typing Master Free Download | Typing Master Free Online
अगर आपको Typing master को फ्री में डाउनलोड करना हैं तो आप इस वाले लिंक से कर सकते हैं
अगर आपको ऑनलाइन प्रैक्टिस नहीं करनी है तो आप ऑफलाइन टाइपिंग सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर सकते हैं। www.typingmaster.com – एक काफी अच्छा online typing का सॉफ्टवेयर हैं जिसका आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर डाउनलोड कर के प्रैक्टिस कर सकते हैं इसको आप ऑफलाइन भी चला सकते हैं इसमें आपको इंटरनेट की जरुरत नहीं पढ़ती हैं
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने आपको online typing test के बारे में बताया हैं और कुछ वेबसाइट के बारे में भी। इसी तरह की जानकारी के लिए आप हमने जुड़े रहे हम आपको लिए इसी तरह की पोस्ट करते रहेंगे।

मेरा नाम Jay Kumar है। मैं इस Blog का Founder हुँ हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य सभी लोगो को हिंदी के माध्यम से जानकारी पहुँचाना हैं हमारी सभी पोस्ट सिंपल तरीके से दी गयी जो आपको आसानी से समझ आ जाएगी