आपके देखा होगा की अक्सर आप जब भी कोई इमेज को डाउनलोड करते है ये फिर किसी जगह पर अपलोड करते हैं तो सबसे बड़ी प्रॉब्लम इमेज के साइज को लेकर होती हैं , तो आज हम आपको बताते हैं फोटो का साइज कैसे कम करे ऑनलाइन।
वैसे आप फोटो के साइज को कई तरीके से कम कर सकते हैं जैसे apps की मदद से कई तरह की ऑनलाइन वेबसाइट के द्वारा भी आप इमेज का साइज कम कर सकते हैं। लेकिन हम आपको एक ऑनलाइन फ्री वेबसाइट की मदद से फोटो का साइज कम करना सिखाएंगे।
फोटो का साइज कैसे कम करे | Photo Ka Size Kaise Kam Kare Online
ये वेबसाइट बिलकुल photoshop की तरह ही होती हैं लेकिन इसमें ऑप्शन ज्यादा नहीं होते हैं इसको आप फ्री मे ऑनलाइन इस्तेमाल कर सकते हैं इसमें आप इमेज , बैनर और कई तरह की डिज़ाइन वाली इमेज को बना सकते हैं।
तरीका 1
१. सबसे पहले आप गूगल पर जाए
२. https://bunnypic.com/ इस वेबसाइट को ओपन करे
३. उसके बाद आप किसी भी इमेज को ओपन करे
४. फिर आप उस वेबसाइट के मेनू बार पर image जाए फिर आपको निचे image size दिखाई देगा
६. फिर आपको width and height का ऑप्शन दिखेगा जितना आप को फोटो का साइज रखना हैं उतना कर सकते हैं
५. फिर ok पर क्लिक करे आपकी फोटो का साइज कम हो जायेगा।
फोटो के साइज को कम करने का तरीका
इसका वेबसाइट का इस्तेमाल जब भी आप अपनी वेबसाइट की सभी इमेज को optimize करना चाहते हैं तो इसका use कर सकते हैं , आप इसमें bulk मे इमेज के साइज को कम कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से आपकी इमेज की क्वालिटी पर कोई फर्क नहीं पड़ता हैं
तरीका 2
१. सबसे पहले आप गूगल पर जाए
२. https://tinypng.com/ इस ववेबसाइट को ओपन करे
३. फिर अपनी किसी इमेज को ड्राप करे जिसका साइज ज्यादा हैं , इसमें आप को उसका पहले का साइज भी आ रहा होगा और new वाला भी आ रहा होगा , फिर आप डाउनलोड पर क्लिक करे
५. फिर आपकी फोटो का साइज काफी ज्यादा कम हो जायेगा।
निष्कर्ष
इस लेख में हमने आप को बताया फोटो का साइज कैसे कम करे ऑनलाइन, और हमने 2 फ्री वेबसाइट के नाम बताये है जिनका आप इस्तेमाल कर सकते हैं जानकारी अच्छी लगी तो शेयर करे हम इसी तरह से पोस्ट करते रहेंगे

मेरा नाम Jay Kumar है। मैं इस Blog का Founder हुँ हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य सभी लोगो को हिंदी के माध्यम से जानकारी पहुँचाना हैं हमारी सभी पोस्ट सिंपल तरीके से दी गयी जो आपको आसानी से समझ आ जाएगी
1 thought on “फोटो का साइज कैसे कम करे ऑनलाइन | Photo Ka Size Kaise Kam Kare Online”