हेलो आप सभी को पता है प्ले स्टोर एक गूगल का ही स्टोर होता हैं, जिसको प्ले स्टोर कहा जाता हैं , और आज में आपको बातयूंगा के प्ले स्टोर में सबसे अच्छा गेम कौन सा है, प्ले स्टोर जहाँ से आप जैसे गेम, अप्प्स , Books, Music फोटो बनाने का Apps , वीडियो को एडिट करने का एप्लीकेशन या फिर कई तरह की टेक की चीजो को डाउनलोड करते हैं तो यहां से गेम के अलावा भी काफी सारे काम के अप्प्स को भी डाउनलोड कर सकते हैं।
Google Play Store क्या है
Play Store को आप गेम और अप्प्स का स्टोर कह सकते हैं गूगल प्ले स्टोर के अंदर आपको जैसे डिजिटल वितरण, ऐप स्टोर, मोबाइल गेम स्टोर, वीडियो ऑन डिमांड, ईबुक स्टोर आदि देखने को मिलता हैं , जहाँ से आप फ्री और paid गेम और अप्प्स को डाउनलोड कर सकते हैं। प्ले स्टोर की मदद से आप ऑनलाइन पैसे भी कमा सकते हैं और अगर आप कोई ऍप डेवलपर हैं तो आप कोई भी अच्छा सा app को बनाकर play स्टोर पर डालकर , अगर ज्यादा लोगो ने आपके apps को पसंद किया तो और ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया तो आपको प्ले स्टोर आपको पैसा देगा ये एक काफी अच्छा तरीका हैं पैसे कमाने का अगर आप को कोई apps बनाना आता हो तो।
प्ले स्टोर में सबसे अच्छा गेम कौन सा है देखिये
मै आपको बता देता हु के प्ले स्टोर में सबसे अच्छा गेम कौन सा है जो की एंड्राइड का जिसको आप ऐसे से डाउनलोड करके खेल सकते हैं। वैसे तो गूगल प्ले स्टोर पर काफी तरह के अच्छे गेम हैं लेकिन हम कुछ ऐसे गेम के नाम बता देता हु जो ज्यादा अच्छे हैं
PUBG Mobile
pubg गेम 23 March 2017 को release हुयी थी , pubg को कौन Youngsters नहीं जानता हैं आजकल लगभग सभी बचे और बड़े भी इसको खेलते हैं और मजा उठाते हैं ये गेम ही हैं इतनी लाजवाब। ये गेम game भी बहुत ही कम समय में viral हो गया है. ये भी एक multiplayer Game है इसको company Bluehole ने बनाया जो की Korean video game वाली कंपनी हैं ये अब तो Android और iOS पर भी उपलब्ध हैं
COD: Call Of Duty
कॉल ऑफ ड्यूटी: ये गेम 29 October 2003 मैं आया था और PUBG Mobile के बाद ये भी ज्यादा लोगप्रिय हो गया इस गेम से कम समय मैं ज्यादा से ज्यादा नाम हाशिल कर लिया और काफी ज्यादा इसके यूजर हो गए
Fortnite Battle Royale Mobile
pubg गेम की तरह ही ये गेम लोगो को काफी पसंद आयी इसको भी काफी लोगो ने पसंद किया फोर्टनाईट एक ऑनलाइन बैटल रॉयल गेम हैऔर ये एक मल्टीप्लेयर गेम हैं दोस्तों के साथ खेल सकते हो और ये फ्री हैं , Fortnite गेम की शुरुआत 100 लोगो से होती हैं जो लास्ट मैं बच जाता हैं वो विनर बन जाता हैं
FAU-G
ये भी एक Multiplayer Game है इसका पूरा नाम Fearless And United Guards हैं इसको Akshay Kumar” ने एक Bengaluru Based Game Development Company “nCore Games” के साथ बनाने की बात की फिर इसका नाम FAU-G रखा गया इस गेम को January 26 को Akshay Kuma ने Twitter पर कहा के रिलीज़ होगी
Rush Rally 3
ये भी काफी अच्छी रेसिंग गेम है जो 27 March 2019 को लॉच हुयी थी , और भी एक multiplayer, गेम हैं जिसको खेलकर आप मजे कर सकते हो एक बार इसको भी खेल को देखो आपको काफी पसंद आएगी
निष्कर्ष
हमने आज अपने इस लेख मे बताया की प्ले स्टोर में सबसे अच्छा गेम कौन सी हैं और उनके नाम क्या हैं आग आप गेम लवर्स हैं तो आपको ये शायद पसंद आये , आपको जानकारी अच्छी लगी तो शेयर करना न भूले।

मेरा नाम Jay Kumar है। मैं इस Blog का Founder हुँ हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य सभी लोगो को हिंदी के माध्यम से जानकारी पहुँचाना हैं हमारी सभी पोस्ट सिंपल तरीके से दी गयी जो आपको आसानी से समझ आ जाएगी