आज हम देखेंगे की PNR क्या होता हैं और पीएनआर नंबर से टिकट कैसे निकाले, अगर आप ट्रैन में सफर करते हैं तो आप को PNR के बारे में पता होगा , PNR की फुल form होती हैं (Passenger Name Record) इससे जरिये आप अपने train ka स्टेटस जान सकते हैं।
PNR मे 10 digit होते हैं जिसका अलग अलग मतलब होता हैं PNR का इस्तेमाल किसी भी टिकट को ट्रैक करने के लिए किया जाता हैं जैसे उसका name, ट्रैन नंबर , जेंडर , ट्रैन की date of journey क्या हैं पेमेंट डिटेल्स अदि इन सब का आप पता PNR नंबर से कर सकते हैं
PNR के 10 डिजिट का मतलब क्या होता है
EXAMPLE : – 123456789X
First Digit – passenger reservation system
Next TWO Digit – Raiways Zone को बताता हैं
7 Digit – Unique Code, हर टिकट के लिए एक यूनिक नंबर होता हैं
पीएनआर नंबर से टिकट निकाले
- सबसे पहले फ़ोन या लैपटॉप मैं किसी भी ब्राउज़र को ओपन करे
- सर्च करे pnr to ticket download
- उसके बाद आप को पहले नंबर पर http://www.indianrail.gov.in/ की वेबसाइट दिखाई देगी उसको ओपन करे ले
- फिर आपको वहां पर PNR No. को डालकर submit कर दे
- उसके बाद आपको captcha solve करना होगा उसके बाद उसको करके submit कर के
- फिर आपका ticket दिखाई देगा
- ये हम आपको मोबाइल पर बता रहे है , फिर ऊपर आपको 3 dot दिख रहा होगा उस पर क्लिक करके शेयर पर जाए और फिर print का ऑप्शन आ रहा होगा उस पर जाए सेव कर दे pdf में टिकट डाउनलोड हो जायेगा
निष्कर्ष
हमें आज अपने लेख में PNR No के बारे में बताया है, PNR नंबर किसे कहते है और पीएनआर नंबर से टिकट कैसे निकाले हमें म्मीद हैं आपको ये जानकारी अच्छी लगी हैं आप इसको शेयर कर सकते हैं या कमैंट्स करे हमें इस तरह की जानकारी देते रहेंगे

मेरा नाम Jay Kumar है। मैं इस Blog का Founder हुँ हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य सभी लोगो को हिंदी के माध्यम से जानकारी पहुँचाना हैं हमारी सभी पोस्ट सिंपल तरीके से दी गयी जो आपको आसानी से समझ आ जाएगी
2 thoughts on “पीएनआर नंबर से टिकट कैसे निकाले | PN Number Kise Kehte Hain in Hindi”