Truecaller Ko Kaise Download Karen | Truecaller Se Location Kaise Pata Kare

हम इस लेख में आपको बतायंगे के Truecaller Ko Kaise Download Karen और Truecaller Se Naam Kaise Pata Kare ये एक आसान तरीका हैं पता लगाने के जोकि आज हम आपको बताएँगे। Truecaller एक काफी अच्छा इम्पोर्टेन्ट app है हर किसी के लिए इससे आपकी काफी मदद होती हैं

Truecaller एक Sweden का app है जो पूरे भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया में फेमस हैं इसकी मदद से आप किसी के भी नंबर की जानकारी ले सकते हैं जैसे ये किसका नंबर हैं , कॉल करने वाले का नाम , उसकी लोकेशन का भी पता चल जाता हैं इससे आपको किसी भी स्पैम कॉल का पता चल जाता हैं अगर कॉल स्पैम हैं तो उसमे वो लिखा आ जाता हैं उसकी आप आसानी से ब्लॉक कर सकते हैं

Truecaller Ko Download Karen

Truecaller को आप डायरेक्ट गूगल से भी डाउनलोड कर सकते हैं या फिर इसको आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं निचे देखिये

स्टेप फॉलो करे

  • सब पहले आप गूगल पर Truecaller को सर्च करे आपके सामने https://www.truecaller.com/ की वेबसाइट आएगी उसको ओपन कर ले
  • फिर आपको download for free पर क्लिक करना हैं
  • आगे आपको 3 ऑप्शन दिखाई देंगे जिससे भी आपको Truecaller को डाउनलोड करना है कर सकते हे
  • आप प्ले स्टोर और ऐप्प स्टोर को छोड़कर जो तीसरा ऑप्शन हैं उस पर क्लिक करे Truecaller डाउनलोड होने लगेगा।

google play store से Truecaller को कैसे डाउनलोड करे

  • सब पहले आप play store को ओपन करे
  • फिर उसमे Truecaller को सर्च करे
  • फिर आप उसको आसानी से इनस्टॉल कर सकते हैं आप इसको अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं

Truecaller Se Location Kaise Pata Kare

Truecaller Se आप लोकेशन का भी पता लगा सकते हैं जैसे ही आप app को ओपन करेंगे उसके सर्च बार में आप किसी के भी नंबर को सर्च करे फिर आपको उसकी डिटेल्स दिख जायेगी जैसे उसकी लोकेशन उसकी मेल id , और उसके नंबर से जिसके भी अकाउंट बने है जैसे whatsapp, telegram आदि।

Truecaller Se Naam Kaise Pata Kare

आपको सर्च बार में नंबर को सर्च करना है फिर सर्च होते ही उसका नाम आपको दिखाई देगा उस पर क्लिक करे फिर उसकी डिटेल्स आ जाएगी जैसे उसका नाम और कहा से कॉल आ रहा है और जो उसने Truecaller पर नाम ऐड कर रखा होगा आपको वही नाम दिखाई देगा आप उसको नाम को चेंज भी कर सकते हैं

Truecaller Ke Fayde Aur Nuksan

Truecaller Ke Nuksan

  • truecaller आपके नंबर के data को स्टोर कर के रखता हैं
  • truecaller को आपको अपने contact list का एक्सेस देना पड़ता हैं.
  • आपके नंबर को बिज़नेस के लिए इस्तेमाल कर सकता हैं
  • कोई भी अपना फ्रॉड नाम ऐड करके किसी को भी कॉल कर सकता हैं

Truecaller Ke Fayde

  • किसी भी नंबर की डिटेल्स का पता लगा सकते सकते हैं
  • किसी भी स्पैम नंबर को ब्लॉक कर सकते हैं
  • अगर कोई स्पैम कॉल आया तो उसका पता चल जाता हैं
  • इसको E-wallet की तरह से भी इस्तेमाल कर सकते हैं

FAQ

Truecaller App कैसे Download करे?

Play store Se

Truecaller App के फाउंडर कौन है?

Alan Mamedi

Truecaller किस देश का ऐप है?

Sweden

डेक्सटॉप पर Truecaller कैसे चलाये?

Truecaller ki website par jaake

Truecaller क्या है?

कलिंग ऐप है जिसकी मदद से आप किसी के भी फ़ोन नंबर और लोकेशन का पता लगा सकते है

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में आपने सीखा Truecaller Ko Kaise Download Karen और Truecaller Se Naam Kaise Pata Kare , उम्मीद है आपको हमारी ये पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी, इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले हम इसी तरह की जानकारी आपके लिए लाते रहेंगे। और ज्यादा जानकारी के लिए आप हमने कमैंट्स भी कर सकते हैं

Leave a Comment

Shafali Verma Biography in Hindi Youtube Se Video Download Karne Wala Apps How to Create Google Adsense Account CA Course Detail After 12th in Hindi Bhagat Singh Biography in Hindi