इस पोस्ट में हम आपको बतायंगे वीडियो कॉल में नंबर कैसे सेव करें , आपने अपने फ़ोन से वीडियो कॉल तो करी होगी अगर नहीं करी होगी तो हम आपको बातएंगे , और अपने फ़ोन में नंबर कैसे सेव करे ये भी बताएँगे।
जब भी किसी अनजान नंबर से कॉल आती हैं तो आपको पता नहीं चलता हैं नंबर किसका है इसलिए आपका नंबर सेव करना बोहत ही जरुरी हैं , जिस को आप जानते हो उसका ही नंबर सेव करोगे किसी अनजान के नंबर को सेव करने की जरुरत नहीं है। लेकिन किसी को नंबर सेव करना आता है और किसी को नहीं आता हैं लेकिन ये आप आसानी से किसी भी फ़ोन में कर सकते हैं।
हम आपको बताने जा रहे है जिओ फ़ोन नंबर कैसे सेव करें ये एक कीपैड फ़ोन होता हैं , कीपैड फ़ोन या फिर टच स्क्रीन फ़ोन दोनों में नंबर सेव करना काफी ज्यादा आसान होता हैं।
जिओ फ़ोन में नंबर कैसे सेव करें
- सबसे पहले आप अपने जिओ फ़ोन के राइट sight में बटन पर जिओ लिखा होगा उसको दबाये (यानी अपने contact पर जाए
- फिर आपको निचे new contact का ऑप्शन आएगा उस पर जाए
- फिर आप वहां पर first name , last name , mobile नंबर डाले
- ये सब भरने के बाद आप फिर save का ऑप्शन आएगा उस पर ok करे
- इस प्रकार से आपका नंबर सेव हो जाएगा उसको आप आप contact में जाकर उसी name से सर्च कर सकते हैं जो आपने डाला था।
इस प्रकार से आप जिओ फ़ोन में नंबर को सेव कर सकते हैं
जिओ फ़ोन में वीडियो कॉल कैसे करे
- सबसे पहले आप अपने जिओ फ़ोन के JioChat app पर जाए ये app आपको पहले से ही आपके फ़ोन में इनबिल्ड होगा नहीं तो आप इसको डाउनलोड कर सकते हैं ये आप अपने दूसरे फ़ोन में भी डाउनलोड कर सकते हैं
- आपके फ़ोन में जिसके नंबर आ रहे होंगे उसको आप वीडियो कॉल कर सकते हैं और जिसको भी वीडियो कॉल करोगे उसके पास JioChat होना जरुरी हैं
WhatsApp Messenger से वीडियो कॉल कैसे करे
- सबसे पहले आप अपने एंड्राइड फ़ोन में WhatsApp को ओपन करे
- फिर जिस किसी को भी chat करते हो उससे बात करते हो ठीक उसके ऊपर आपको 3 ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे
वीडियो का आइकॉन
कालिंग का आइकॉन
3 डॉट आ रही होगी - आप वीडियो के आइकॉन अपर क्लिक करे उसके पास आपकी वीडियो कॉल चली जाएगी उसको पास WhatsApp होना चाइये अगर उसका इंटरनेट on होगा तो उसके पास वीडियो कॉल आ जाएगी नहीं तो जब भी वो अपना net को on करेगा तो उसको पता चल जायेगा जिसकी भी कॉल आयी होगी
इस तरह से आप WhatsApp Messenger से वीडियो कॉल कर सकते हैं
निष्कर्ष
इस लेख में आपने सीखा कैसे आप जिओ फ़ोन में वीडियो कॉल और नंबर को सेव कर सकते हैं आसानी से उम्मीद है आपको पोस्ट अच्छी लगी होगा और ज्यादा जानकारी लिए आप हमें मैसेज इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर कर सकते हैं

मेरा नाम Jay Kumar है। मैं इस Blog का Founder हुँ हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य सभी लोगो को हिंदी के माध्यम से जानकारी पहुँचाना हैं हमारी सभी पोस्ट सिंपल तरीके से दी गयी जो आपको आसानी से समझ आ जाएगी
1 thought on “वीडियो कॉल में नंबर कैसे सेव करें | जिओ फ़ोन में नंबर कैसे सेव करें”