जियो फोन में अपने नाम का गाना कैसे बनाएं

दोस्तों आज मैं आपको बतायूंगा के जियो फोन में अपने नाम का गाना कैसे बनाएं , अक्सर आपने देखा होगा की किसी किसी गाने मे उनका नाम आता हैं ये शायद हर किसी फ़ोन मैं नहीं होता है , और ये हम एक जिओ के कीपैड फ़ोन के अंदर करेंगे , लेकिन हम आपको बताएँगे के जिओ के फ़ोन में आप किस तरह कर सकते हैं

Jio Phone के बारे मैं

Jio Phone को 2017 लाया गया था और ये पहला 4जी इनेबल फ़ोन हैं और ये KaiOS पर वर्क करता हैं इसकी डिस्प्ले 2.4 हैं इसके अंदर 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 0.3 मेगापिक्सल का सेल्फी हैं और इसके अंदर आप दूसरे स्मार्ट फ़ोन की तरह व्हाय्सऐप और यूट्यूब का भी use कर सकते हैं।

देखिये आसान स्टेप जियो फोन में अपने नाम का गाना बनाने का

कुछ Steps Follow करे

  • सबसे पहले अपने जिओ ब्राउज़र पर जाए
  • गूगल ओपन करे और टाइप करे sound of text
  • 1st वाले वेबसाइट को ओपन करे (https://soundoftext.com)
  • फिर आपको Text का ऑप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक करे text मे आप अपना नाम डाल सकते है जो आपको गाने मे देना हैं और
  • फिर आप हिंदी Voice को भी सेलेक्ट करे.
  • फिर आप submit पर क्लिक करे
  • फिर आप निचे स्क्रॉल करे फिर आपने सामने play और download ऑप्शन दिखाई देगा आपको जिस पर क्लिक करना है कर सकते हैं

इस तरह से जियो फोन में आपके नाम का गाना बन जाएगा

FAQ

जियो फोन कब लांच हुआ था?

2017 में लॉन्च किया गया था

जिओ कस्टमर केयर से बात करने का नंबर क्या है?

1800 889 9999

जिओ का नंबर कैसे निकाले?

डायल करें *580# or *1#

2021 में जियो फोन की कीमत क्या है?

एक साल के लिए 1499 रुपये का प्लान

निष्कर्ष

आज हमने बताया की आप जियो फोन में अपने नाम का गाना कैसे बना सकते हैं बिना किसी प्रॉब्लम के हमें उम्मीद है की आप को हमारा आर्टिकल अच्छा लगा होगा इस तरह के जानकारी हम आपके लिए लाते रहेंगे आप इसको दुसरो के साथ शेयर भी कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी ले लिए हमें कमैंट्स कर सकते हैं

2 thoughts on “जियो फोन में अपने नाम का गाना कैसे बनाएं”

Leave a Comment

Shafali Verma Biography in Hindi Youtube Se Video Download Karne Wala Apps How to Create Google Adsense Account CA Course Detail After 12th in Hindi Bhagat Singh Biography in Hindi