Jio fiber se call kaise kare | जिओ fiber को कहां से बुक करें

दोस्तों आज में आपको बतायूंगा के jio fiber se call kaise kare और जिओ fiber को कहां से बुक करें, jio fiber का नाम तो आपने सुना ही होगा पहले जिओ की सिम और अब जिओ के fiber. आप सभी जानते हैं Mukesh Ambani जिओ के मालिक हैं पहले उन्होंने जिओ सिम को लाकर लोगो को काफी सस्ते इंटरनेट और कॉल की सुविधा दी थी और सभी लोगो को ये पसंद भी आया था , अब ये jio fiber को लेकर आये इसमें भी आपको काफी ज्यादा फायदा होगा।

वैसे जियो गीगा फाइबर 5 सितंबर 2019 को लॉन्च हुआ था, और इसके अंदर काफी सारे प्लान हैं जिसे हर कोई इस्तेमाल कर सकता हैं अपने बजट के अंदर। और इसके अंदर Jio Fiber Calling की भी सुविधा दी गयी हैं ,

Jio Fiber से कैसे कॉल करे

आप 2 तरह से Jio Fiber से आसानी से कॉल सकते हैं

तरीका 1

  • अगर आपके पास कोई नया या पुराना लैंडलाइन फ़ोन हैं तो उसको आप Jio राऊटर के पोर्ट से कनेक्ट करके Jio Fiber से आसानी से कालिंग कर सकते हैं फ्री में

तरीका 2

  • अगर आपके पास लैंडलाइन फ़ोन नहीं हैं तो टेंशन न ले , आप उसके बिना भी कॉल का लाभ उठा सकते हैं , आप Jio Call के नाम का app अपने गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके उससे कॉल कर सकते हैं

Jio Call App से कैसे कर सकते हैं कॉल

  • पहले Jio Call App डाउनलोड कर के प्ले स्टोर से
  • मोबाइल को Jio Fiber से कनेक्ट कर ले
  • फिर Jio Call App को ओपन कर ले
  • फिर आपको 3 ओप्तिओंस दिखाई देंगे जैसे मोबाइल सिम, Jio Fi और जियो फाइबर आप Jio Fiber पर जाए
  • फिर OTP को जनरेट करे आपके नंबर पर OTP आएगा जो नंबर आपके जियो फाइबर से रजिस्टर हैं फिर डालकर पूरा करे
  • फ्री बोर्ड का ऑप्शन आएगा जिसकी मदद से आप नंबर डायल कर कालिंग का आनंद ले सकते हैं।

जिओ फाइबर के प्लान कहाँ से चेक करे

जिओ fiber को कहां से बुक करें

इस बुक या रजिस्ट्रेशन के लिए आप www.jio.com वेबसाइट पर जाए या आप MyJio ऐप को डाउनलोड कर ले , और Jio Fiber के पेज पर जाए फिर आपको फाइबर सर्विस को लेनी हैं उस पर पर जाए और लोकेशन को डालकर कन्फर्म कर ले

FAQ’s

जियो फाइबर का Customer Care नंबर क्या है?

1800-896-9999

जिओ फाइबर को कहाँ से ले सकते हैं?

www.jio.com से आप ले सकते हैं

जियो फाइबर का सबसे सस्ता प्लान कौन सा हैं

399 रुपये का हैं

निष्कर्ष

इस लेख में हमने आज आपको बताया Jio fiber se call kaise kare और जिओ fiber को कहां से बुक करें , उम्मीद को आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा आप इसको शेयर कर सकते हैं दोस्तों के साथ और हमसे सवाल जवाब भी पूछ सकते हो

Leave a Comment

Shafali Verma Biography in Hindi Youtube Se Video Download Karne Wala Apps How to Create Google Adsense Account CA Course Detail After 12th in Hindi Bhagat Singh Biography in Hindi